शीतला मंदिर जुनवानी में शारदीय नवरात्रि की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न… इस बार भी ज्योति कलश होगी प्रज्वलित

भिलाई। भिलाई के जुनवानी में स्थित शीतला मंदिर में 1 अक्टूबर दिन रविवार को दोपहर शीतला माता मंदिर प्रांगण में शारदीय नवरात्रि की बैठक संपन्न हुआ। जिसमें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनोकामना ज्योति प्रज्वलित किया जाएगा एवं समिति की बैठक में मंदिर प्रांगण में मुख्य दरवाजा पर सागोन लकड़ी का नव निर्मित इसी नवरात्रि को महाराजा दरवाजा दानदाता एवं समिति के द्वारा लगाने का निर्णय लिया गया।

समिति की बैठक में नवरात्रि पर्व में लाइट,डेकोरेशन, पेंटिंग और महाअष्टमी के दिन महाभंडारा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। जिसमें अध्यक्ष -प्रदुमन सूर्यवंशी के द्वारा सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को कार्य संपन्न कराने हेतु जिम्मेदारी दिया गया मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार में दानदाता एवं समिति द्वारा विशेष आर्च का निर्माण किया गया। जिसका लोकार्पण दिनांक 15.10.2023 दिन रविवार को दानदाता एवं समिति के सभी पदाधिकारीगण व सदस्यों की गरिमा मय उपस्थिति में संपन्न किया जाएगा। ज्योतिष कलश प्रज्वलित हेतु सहयोग राशि तेल -751 रुपए और घी -1501 रुपए होगा। यह राशि समिति के द्वारा निर्धारित किया गया है।

शीतला माता विकास समिति अध्यक्ष -प्रदुमन सूर्यवंशी,उपाध्यक्ष सुरीत साहू,कोषाध्यक्ष- राजकुमार साहू,सचिव-सतीश साहू,सह सचिव -प्रेम शंकर यादव सदस्य गण खूब लाल साहू ,डॉ. विजय किरनापूरे मोहन यादव,किशन लाल साहू,कैलाश डांगे,डालेश्वर साहू,रामानुज ठाकुर,लल्ला कुमार साहू,होरीलाल यादव धनेश देशलहरे,राजेश साहू रूपनारायण साहू बैगा-बबला यादव पांडा-हरीश यादव समस्त ग्रामवासी यह जानकारी शीतला माता विकास समिति के सचिव सतीश साहू द्वारा दिया गया है।