देशी बेसहारा Puppy और Kittens को घर दिलाने के लिए PFA की अच्छी पहल: दो दिवसीय मेगा एडॉप्शन कैंप में 15 रेस्क्यू किए गए डॉग और बिल्ली के बच्चों को मिला नया घर… Puppies का शानदार रैंप वॉक… बच्चों के लिए ड्राइंग कंपटीशन भी; देखिये Video & Photos

लाभेश घोष@भिलाई। आमतौर पर आप महंगे-महंगे पालतू जानवर जैसे डॉगी और बिल्ली को मोटी रकम देकर खरीद कर आप अपने घर में पालते है। कभी आपने उन बेसहारा देशी डॉगी और बिल्लियों के बारे में सोचा है। छोटी सी उम्र में जिन डॉग और बिल्लियों के बच्चे की मां की मृत्यु हो जाती है या किसी के द्वारा छोटे-छोटे देशी डॉग के बच्चे (Puppy) और बिलौटा (Kitten) का स्थान परिवर्तन (Relocate) कर दिया जाता है।

इंडियन ब्रीड को बढ़ा… बेसहारा जानवरों को मिला नया घर
ऐसे ही बेसहारा देशी डॉग के बच्चे (Puppy) और बिलौटा (Kitten) को नया परिवार और घर दिलाने के लिए PFA (पीपल फॉर एनिमल) दुर्ग-भिलाई द्वारा अच्छी पहल की गई है। PFA दुर्ग-भिलाई ने दो दिवसीय मेगा एडॉप्शन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बेसहारा रेस्क्यू किए गए देशी डॉग के बच्चे (Puppy) और बिलौटा (Kitten) को नया घर और परिवार दिलाने का प्रयास किया गया।

अडोप्ट कर बने एडॉप्शन हीरो… ड्राइंग कंपटीशन भी
मेगा एडॉप्शन कैंप का आयोजन 7 और 8 जनवरी को टी आई मॉल में शाम को 4 से 8 बजे के बिच किया गया। जिसमें रेस्क्यू किए गए कुल 10 देशी डॉग के बच्चे (Puppy) और 5 बिलौटा (Kitten) को लोगों ने अडॉप्ट किया और वे सब एडॉप्शन हीरो बने। इस कैंप में बच्चों के लिए ड्राइंग कंपटीशन भी किया गया जिसके विनर्स को प्राइज दिया गया। इस आयोजन में PFA (पीपल फॉर एनिमल) दुर्ग-भिलाई के तमाम वालंटियर्स शामिल रहे।

Puppies का शानदार रैंप वॉक
एडॉप्शन कैंप की खास बात यह रही की देशी डॉग के बच्चों (Puppies) को रंग बिरंगे ड्रेस पहना कर रैंप वॉक करवाया गया। PFA के वॉलिंटियर्स ने बताया कि, हम साल में दो से तीन बार ऐसे एडॉप्शन कैंप का आयोजन करते है। इसमें रेस्क्यू किए गए सारे देशी डॉग के बच्चों (Puppy) और बिलौटा (Kitten) को नए घर दिलाने की कोशिश की जाती है।

देखिये Puppies के रैंप वॉक का वीडियो :-

चिक्की के लिए घर की तलाश जारी
इस बार भी हमने 2 दिन एडॉप्शन कैंप का आयोजन किया। जिसमें 10 देशी डॉग के बच्चों (Puppy) और 5 बिलौटा (Kitten) अडॉप्ट किए गए। एक पप्पी जिसका नाम “चिक्की” है जो 2.5 महीने की फीमेल देशी ब्रीड की है उसेक लिए नए घर की तलाश अभी भी जारी है। अडॉप्ट करने के लिए आप PFA (पीपल फॉर एनिमल) दुर्ग-भिलाई के इंस्टाग्राम अकाउंट में मैसेज कर सकते है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अमित शाह फेक वीडियो मामले में पुलिस की बड़ी...

अमित शाह के फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने इसी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अरुण...

सेक्टर -7 से गुजरी विजय बघेल की आशीर्वाद यात्रा:...

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता जी के नेतृत्व में बीएसपी वर्कर्स यूनियन एवं सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति सेक्टर 7 सड़क 15 एवं...

चरणदास महंत के बयान पर डिप्टी CM विजय शर्मा...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि डॉ. चरणदास महंत ही नहीं समूची कांग्रेस को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न केवल संविधान...

कल पूर्व CM भूपेश बघेल का दुर्ग दौरा: भिलाई,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। वहीं अब तीसरे चरण के चुनाव होने वाला है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री...

ट्रेंडिंग