इंटरनेशनल विमेंस डे पर गारगी जनरल स्टोर्स में मेगा लकी ड्रॉ ऑफर… महिलाओं को दिए जायेंगे उपहार; जानिए डिटेल

भिलाई। भिलाई के गारगी जनरल स्टोर्स द्वारा इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को और भी खास रूप से मनाया जा रहा है। स्टोर प्रबंधन द्वारा इस वर्ष इस शानदार अवसर को और भी खास बनाने के लिए मेगा लकी ड्रॉ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें महिलाओं को एक से बढ़कर एक उपहार दिये जायेंगे।

इसमें प्रथम उपहार आरओ प्यूरीफायर, द्वितीय मिक्सर ग्राइंडर, तृतीय ओटीजी सहित वाटर फिल्टर, इलेक्ट्रिक केटल, कॉफी मग सेट और स्मार्ट वाटर बॉटल आदि उपहार दिये जायेंगे।

गारगी जनरल स्टोर्स के संचाालक सिद्धार्थ मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मातृशक्ति को समर्पित यह विशेष अवसर हमारे लिए बहुत ही विशेष है। घर की अन्नपूर्णा के लिए इस अवसर पर और भी खास बनाने के लिए हमने इस लक्की ड्रॉ का आयोजन किया है जिसमें विगत 15 दिनों से दुकान में खरीदी कर रहे प्रत्येक ग्राहक की रसीद घर की महिला सदस्य के नाम पर बनाई जा रही है और उन्हें एक कूपन भी दिया जा रहा है।

इस मेगा लकी ड्रॉ के तहत विजेताओं के नाम 7 मार्च को फेसबुक व इंस्टाग्राम लाइव के माध्यम से घोषित किये जायेंगे। यह मेगा लकी ड्रा ओपन फॉर ऑल है, जिसमें एक लाख से अधिक के उपहार महिलाओं को दिये जायेंगे।

Exit mobile version