छत्तीसगढ़ को मिल सकता है महानगर पालिका: भिलाई-दुर्ग-रायपुर के साथ इन शहरों के साथ बनाया जा सकता है महानगर पालिका, CM भूपेश ने दिए संकेत

भिलाई। वैशालीनगर को अलग से निगम बनाने का ख्वाब देख रहे नेताओं को आज सीएम भूपेश बघेल की बातें झटका दे सकती है। चूंकि, भिलाई, रायपुर, दुर्ग, चरोदा, रिसाली, बीरगांव और जामुल-कुम्हारी को मिलाकर एक महानगर पालिका बनाया जा सकता है।

आज सीएम भूपेश बघेल ने इसके संकेत दे दिए। पत्रकारों के सवाल पर सीएम भूपेश ने जवाब देते हुए कहा, रायपुर और दुर्ग जिले के निकायों को मिला कर बन सकता है महानगर पालिका।

अभी कोई डिमांड नहीं आई है लेकिन संभावना ज्यादा है। डिमांड आए तो इस पर सरकार विचार करेगी। नेशनल हाइवे से लगे इलाके होने का फायदा मिल सकता है।

सीएम भूपेश ने कहा, भिलाई-3 तहसील कार्यालय और उप तहसील कार्यालय खुलने से जितनी ख़ुशी यहाँ आप लोगों को हो रही है, उतनी ख़ुशी मुझे भी हो रही है क्योंकि मैं खुद यहाँ का निवासी हूँ और यहाँ का किसान हूँ। हमने अब तक 85 तहसीलों की घोषणा कर दी है जिसमें 52 तहसील प्रभावशील हो चुके हैं।

किसी सरकार द्वारा इतने कम समय में इतनी संख्या में तहसील का गठन किया हो।
हमारी सरकार ने तीन साल के भीतर ही अब तक 6 ज़िलों का भी गठन कर दिया है; CM भूपेश

– मंत्री गुरु रुद्र कुमार की माँग पर सर्वे कराने के बाद नल जल योजना प्रारंभ करने की घोषणा।

– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई-3 में अनुविभाग की घोषणा की

– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई-3 में उप रजिस्ट्रार कार्यालय खोलने की घोषणा की।

– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की माँग पर परीक्षण कराकर निर्णय की बात कही।

– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से अक्षय तृतीया की बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं

– मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भिलाई-3 में निर्मित तहसील कार्यालय व उप तहसील कार्यालय में बाउंड्री वाल की घोषणा की।

Exit mobile version