Bhilai Times

वार्ड-10 में बाइक रैली में चीफ गेस्ट के रूप में शामिल हुई MIC मेंबर रिता सिंह गेरा… मनाया गया आजादी का जश्न

वार्ड-10 में बाइक रैली में चीफ गेस्ट के रूप में शामिल हुई MIC मेंबर रिता सिंह गेरा… मनाया गया आजादी का जश्न

भिलाई। पूरे देश में आज स्वतंत्रता दिवस का जश्न धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण के बाद सुपेला के वार्ड क्रमांक 10 संडे मार्केट में विशाल बाइक और कार रैली निकाली गई। इस रैली में मुख्य अतिथि के तौर पर भिलाई नगर निगम की एमआईसी मेंबर रिता सिंह गेरा उपस्थित हुई।

रीता सिंह गेरा ने इस मौके पर कहा कि, रैली के माध्यम से युवा साथियों ने एकता और भाईचारे का संदेश दिया। सभी युवा साथियों को धन्यवाद और सफल आयोजन के लिए बधाई देती हूं। उन्होंने सभी को देश की आजादी की 76वें वर्षगांठ की बधाई दी।

इस अवसर पर मुख्या रूप से मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद मोईन, मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद मलिक, मोहम्मद जुबेर, अरविंद अग्रवाल, वसीम बाबा आदि समस्त वार्डवासी मौजूद थे।


Related Articles