Bhilai Times

गोप केसरी देवी के प्रवचन में MIC मेंबर रीता सिंह गेरा हुई शामिल… फूलों की होली खेली गई, भगवान को चढ़ाया गया भोग

गोप केसरी देवी के प्रवचन में MIC मेंबर रीता सिंह गेरा हुई शामिल… फूलों की होली खेली गई, भगवान को चढ़ाया गया भोग

भिलाई। भिलाई नगर पालिका निगम वार्ड नंबर 26 रामनगर में गोप केसरी देवी के प्रवचन में MIC मेंबर रीता सिंह गेरा शामिल हुई। उन्होंने ने कहा- दिव्य अध्यात्मिक प्रवचन सुनने का अवसर प्राप्त हुआ। समिति ने समापन पर एमआईसी मेंबर रीता सिंह गेरा को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया। कार्यक्रम में फूलों की होली खेली गई भगवान को भोग चढ़ाया गया।


Related Articles