रिसाली निगम के MIC सदस्यों ने गृहमंत्री साहू से की मुलाकात; अतरिक्त प्रभार के लिए दिए बधाई

रिसाली, दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के सीनियर विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू को कृषि तथा जैव-प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर रिसाली नगर निगम के एमआईसी मेंबर चंद्रभान सिंह ठाकुर,अनूप डे, गोविंद चतुर्वेदी, विनय नेताम (पार्षद) ने दुर्गे निवास में बधाई देकर मंत्री साहू का आशीर्वाद लिया।

Exit mobile version