Current Shock से Durg में अधेड़ की मौत: फ्लेक्स लगाते वक्त हाईटेंशन तार के चपेट में आया…बिना सेफ्टी उपकरण कर रहा था काम; जानिए

दुर्ग। दुर्ग जिले में अधेड़ की करंट लगने से मौत हो गई है। दरहसल 50 वर्षीय अधेड़ फ्लेक्स लगाते वक्त हाईटेंशन (HT) तार की चपेट में आ गया। मृतक बिना किसी सेफ्टी उपकरण के फ्लेक्स लगा रहा था। हाईटेंशन तार के चपेट में आने से अधेड़ बुरी तरह से झुलस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक की पहचान परसराम धनकर, पिता उमेश धनकर, उम्र (50 साल),निवासी बांबे अटल आवास उरला थाना मोहन नगर के रूप में हुई है। परसराम मंगलवार को समृद्धि मार्केट के सामने फ्लैक्स लगा रहा था। उसने फ्लैक्स लगाते समय ग्लब्स, सेफ्टी बेल्ट या अन्य सेफ्टी उपकरणों का उपयोग नहीं किया था।

जिससे वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पद्मनाभपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी राजीव तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को शिकायत मिली है कि मृतक बिना सुरक्षा मानकों के काम कर रहा था। इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद संबंधित कंपनी और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

Exit mobile version