माइलस्टोन जूनियर ने मॉल में आयोजित किया म्यूजिक डे: बच्चे और उनके पैरेंट्स हुए शामिल… दुर्ग रेंज IG राम गोपाल गर्ग रहे चीफ गेस्ट, एक से बढ़ एक एक परफॉरमेंस

भिलाई। माइलस्टोन जूनियर ने अभिभावकों के साथ सोमवार 5, अगस्त को मॉल में संगीत दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में माइलस्टोन की डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला ने और प्रिंसिपल हेमा गुप्ता ने बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा। कार्यक्रम मॉल में था वहाँ पर पब्लिक भी ज्यादा थी, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए माइलस्टोन की पूरी टीम ने सजगता के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। सर्वप्रथम डायरेक्टर ने मुख्य अतिथि दुर्ग आई. जी रामगोपाल गर्ग का स्वागत किया, फिर अन्य अतिथियों का भी स्वागत किया गया। उसके पश्चात माँ सरस्वती जी का पूजन एवं द्वीप प्रज्जवलन दुर्ग आई.जी, रामगोपाल गर्ग के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।

अब इस संगीत दिवस का भव्य शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम में बर्चा से संगीत में उपयोग किये जाने वाले इंस्ट्रूमेंट की पिक्चर दिखा के उनका नाम पूछा गया बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ सभी के नाम बताये। डायरेक्टर मैडम ने बच्चों की क्षमता के अनुसार पेपर पेंसिल वाला गेम रखा। बच्चों ने अपनी बुद्धिमता का परिचय देते हुए जल्दी जल्दी उसको भी कर दिखाया। अब वहाँ पर पेस्ट्स भी हो थे तो उनके लिए भी गेम था। स्क्रीन पर आवाज बंद करके जाना चलाया गया पेरेन्टस ने अपनी आवाज में उस गाने को गाया और मूवी का नाम बताया। बच्चों ने एक बार और पेपर पेंसिल गेम खेला।

अब बारी आयी पेरेन्ट्स के रैंप वॉक की पेरेन्ट्स ने अपने बच्चों के साथ स्टेज पर आकर बड़े लुभावने अंदाज में रैंप वॉक किया। मॉल में माइलस्टोन टीम की धूम देखने लायक थी। चारों तरफ से सभी बच्चों के वीडियो बना रहे थे। कार्यक्रम अब समापन की ओर था सभी पेरेन्टस ने बच्चों ने सभी टीचर्स ने एक साथ मिलकर, ग्रुप सांग सारे के सारे गामा को लेकर गाते चलें। एक सुर में प्रस्तुत किया। फिर गेम विनर के नाम बताये गये। कार्यक्रम के अंत में आई. जी रामगोपाल गर्ग ने इंस्ट्रूमेंट पर राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी। डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला ने सभी को धन्यवाद किया। इस तरह यह कार्यक्रम बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ सभी ने भरपूर मनोरंजन किया।

Exit mobile version