बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में पहली बार होगी सैन्य प्रस्तुति… सेना के हथियार और कौशल का प्रदर्शन… आयोजन को लेकर CM साय ने दी जानकारी

रायपुर। भारतीय सेना के पास कौन-कौन से हथियार हैं, उनका प्रयोग कैसे किया जाता है। सैनिकों की ट्रेनिंग कैसी होती है। इन सभी सवालों का भारतीय सेना राजधानी रायपुर में लाइव जवाब देगी। सेना का यह प्रदर्शन राजधानी रायपुर में अक्‍टूबर में होगा। यह जानकारी मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने दी है।

साय ने सोशल मीडिया एक्‍स में एक पोस्‍ट किया है, लिखा है कि मुझे घोषणा करते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि राज्य सरकार की पहल पर अक्टूबर में भारतीय सेना राजधानी रायपुर में पहली बार अपने हथियारों एवं सैनिक कौशल की प्रस्तुति करने जा रही है। इस प्रर्दशनी में सेना के जवान सैन्य हथियार और सैन्य समान को प्रदर्शित करेंगे।

विष्‍णुदेव ने लिखा है कि इस प्रकार की सैन्य प्रस्तुति छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित की जाएगी। हमारे प्रदेश के युवाओं को सेना के बारे में जानने और उनके सैन्य कौशल को देखने समझने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा, साथ ही राष्ट्रभक्ति व सैन्य सेवा में जाने की प्रेरणा मिलेगी। बताते चले कि सेना के छत्‍तीसगढ़- ओडिशा सब ऐरिया (COSA) कमान का सेंटर नवा रायपुर में है।