एक्शन में मंत्रीजी: सीएम बघेल के दौरे के पहले मंत्री डहरिया अचानक पहुंचे बलरामपुर… औचक निरीक्षण के दौरान दुकान आवंटित नहीं होने पर भड़के… CMO पर कार्रवाई के दिए निर्देश

रायपुर। मुख्यमंत्री दौरे के पहले आज से नगरीय निकाय मंत्री डॉ शिव डहरिया का प्रदेश व्यापी औचक निरीक्षण शुरू हो गया है। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया बुधवार सुबह को अचानक बलरामपुर पहुंचे। मंत्री इस दौरान सबसे पहले बस स्टैंड निरीक्षण करने पहुंचे जहां दुकानों की नीलामी न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय सीमा में कार्य ना होने पर CMO पर कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री बस स्टैंड के निरीक्षण के बाद वो बीटी रोड निरीक्षण करने पहुंचे और गुणवत्ता मानकों के जांच के आदेश दिए। मंत्री इस दौरान जिला अस्पताल पहुंचे और अस्पताल का निरीक्षण किया।

अस्पताल पहुंचे मरीजों से बातचीत की और परिजनों से बातचीत योजनाओं की जानकारी ली इस दौरान उन्होंने धन्वंतरि जेनरिक दवा दुकान भी पहुंचे। बलरामपुर में औचक निरीक्षण के दौरान ही मंत्री ने मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत बन रहे मकानों का भी निरीक्षण किया गया। मकानों के गुणवत्ता सहित निर्माण कार्यो की जानकारी लेने के साथ ही मंत्री शिव डहरिया ने हितग्राहियों से जानकारी भी ली गयी।

औचक निरीक्षण के लिए वे मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट का जांच करने पहुंचे। वहां उन्होंने उपलब्ध सेवाओं की जानकारी ली और अपना भी ब्लड प्रेशर चेक कराया।

Exit mobile version