धमधा के ग्राम तितुरघाट में निषाद और सोनकर समाज के सामाजिक भवनों का मंत्री रविन्द्र चौबे ने किया लोकार्पण

दुर्ग। “शासन की किसान हितैषी योजना से राज्य का प्रत्येक त्योहार किसान का त्योहार प्रतित होता है” यह वाक्य छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे द्वारा कही गई है। धमधा विकासखण्ड के ग्राम तितुरडीह का सामाजिक कार्यक्रम में मंत्री चौबे शामिल हुए। जहां पर उन्होंने निषाद समाज और सोनकर समाज के समाजिक भवनों का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम तितुरघाट के निषाद पारा में सामुदायिक भवन और सोनकर समाजिक भवन का लोकार्पण किया।

कार्यक्रम में उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन की उन योजनाओं का उल्लेख किया। जिससे आज छत्तीसगढ़ राज्य का प्रत्येक त्योहार किसानों का त्योहार प्रतित होता है। जिसमें उन्होंने राजीव किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना तथा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का जिक्र किया।

प्रदेश सरकार ने हितग्राहियों को 1866 करोड़ रुपए का भुगतान कर कैसे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को विकास की दिशा दी है और ग्रामीणों व किसानों के हर त्योहारों को जीवंत किया है, इस पर प्रकाश डाला।

इसके साथ ही उन्होंने 01 नवंबर से हुए धान खरीदी का जिक्र किया। जिसकी राशि भी धान के विक्रय के पश्चात किसानों के खाते में आयेगी का जिक्र किया। जिससे की किसान देवउठनी त्योहार को भी हर्ष एवं उल्लास के साथ मना पायेंगे।

उन्होंने उपस्थित जनों के समक्ष आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में और बेहतर परिणाम मिले इसके लिए समाज के सभी लोगों से शिक्षा को अपनाने की अपिल की। ताकि सभी समाज का समावेशी विकास शिक्षा के माध्यम से हो सके और आने वाली भावी पीढ़ी उच्च पदों पर चयनित होकर और बेहतर समाज की अधोसंरचना तैयार कर सके।

Exit mobile version