भिलाई में मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी की चोरी करने वाला आरोपी निकला माइनर… नाबालिग को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा बाल संप्रेषण गृह

भिलाई। दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई क्षेत्र में एक बंद मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर, मोबाइल और पीतल-तांबे के बर्तन चुराने वाले नाबालिग को पुलिस ने पकड़ लिया है। चोरी की घटना मछली मार्केट, पुरैना क्षेत्र की है। आरोपी विधि से संघर्षरत बालक (नाबालिग) है जिसे पूछताछ के बाद बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।

प्रार्थी ई. अपन्ना दिनांक 17 अप्रैल को अपने पूरे परिवार के साथ आंध्र प्रदेश स्थित गृह ग्राम गया हुआ था। 20 अप्रैल को पड़ोसी ने फोन कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। अपन्ना के रिश्तेदार ने मौके पर जाकर देखा तो पाया कि घर और आलमारी का ताला टूटा है और सामान बिखरा पड़ा है। 22 अप्रैल को जब ई. अपन्ना वापस लौटा तो उसने देखा कि घर से सोने-चांदी के जेवर, मोबाइल और बर्तन गायब हैं। इस पर उसने थाना पुरानी भिलाई में रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।

जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध दिखाई दिया। मोहल्ले वालों से जानकारी लेने पर पता चला कि चोरी मोहल्ले के ही एक नाबालिग ने की है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने चोरी करना स्वीकार किया। उसने बताया कि उसने लोहे की रॉड से दरवाजे का ताला तोड़ा और घर में घुसकर सामान चुराया।

चोरी किया गया माल जेवर, मोबाइल और बर्तन बरामद कर लिया गया है। पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद नाबालिग को नियमानुसार बाल संप्रेषण गृह, पुलगांव भेज दिया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक महेश ध्रुव, थाना प्रभारी पुरानी भिलाई, उपनिरीक्षक योगेश्वर वर्मा, आरक्षक बंटी सिंह, राजकुमार सिंह, विशाल सिंह और ईश्वर भारद्वाज की सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version