दुर्ग। जिले के नेवई डैम में बुधवार रात एक नाबालिग की डूबने से मौत हो गई। 17 साल का अरविंद कोसले, जो भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र के वार्ड 24 कैंप 1 का रहने वाला था, अचानक डैम में डूब गया।
सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। देर रात तक रेस्क्यू चलता रहा, उम्मीदें टूटती और जुड़ती रहीं।

एसडीआरएफ प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि डूबने की खबर मिलते ही टीम को रवाना किया गया। टीम प्रभारी ईश्वर खरे के नेतृत्व में राजू महानंद, भूपेंद्र सिंह, थानेश्वर, महेश गंधर्व, दिलीप कुमार, रमेश कुमार और विनय यादव ने कई घंटे तक पानी में डाइव लगाकर शव की तलाश की।
आख़िरकार घंटों की मेहनत के बाद शव को बाहर निकाला गया और पुलिस के सुपुर्द किया गया। नेवई थाना पुलिस ने शव को मरचुरी में रखवा दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे।पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पूछताछ कर रही है कि अरविंद डैम तक कैसे पहुंचा और किन हालातों में ये हादसा हुआ।