दुर्ग। दुर्ग में सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक शिवनाथ नदी में गिर गया। मामला दुर्ग के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र का हो। ग्राम चिखली में शिवनाथ नदी पर बने एक ब्रिज से गिरने वाले 17 वर्षीय युवक की जान एसडीआरएफ टीम ने बचा ली। गौरव साहू, जो सेल्फी लेते समय पुल से फिसलकर नदी में गिर गया था, को सुरक्षित बाहर निकालकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम, जिला सेनानी नागेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में, घटनास्थल पर पहुंची। डीप डाइविंग विशेषज्ञ जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर गौरव को सकुशल निकाला। इस घटना ने एक बार फिर हमें याद दिलाया है कि बारिश के मौसम में नदी के पुलों पर सावधानी बरतना कितना आवश्यक है। फिसलन के कारण कभी-कभी हम गंभीर खतरे में पड़ सकते हैं।
जेवरा सिरसा चौकी पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, करीब 3:30 बजे जेवरा सिरसा पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिससे गौरव की जान बचाई गई। इस घटना से यह संदेश मिलता है कि सभी को विशेष रूप से बारिश के मौसम में सावधान रहना चाहिए और पुलों पर फिसलने से बचने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए।