CG – जन्मदिन के दूसरे दिन नाबालिग ने लगाई फांसी: भाई से मांगे थे नए कपड़े के लिए पैसे, नहीं मिलने से हुआ नाराज, फिर फंदे पर झूल गया

CG

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम गाबोद में एक 17 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मूलतः लवन थाना क्षेत्र का निवासी था और 14 अप्रैल से अपने घर से लापता था। पुलिस को 15 अप्रैल की देर रात ग्राम गाबोद के खेतों में एक अज्ञात शव लटका मिलने की सूचना प्राप्त हुई। शव की पहचान लवन क्षेत्र से लापता युवक के रूप में हुई। मामला लवन थाना क्षेत्र का है।

नाबालिग अपने नाना-नानी के घर में रहता था। उसके मम्मी पापा महाराष्ट्र में मजदूरी करते है। 14 अप्रैल को उसका जन्मदिन था। उसने दो दिन पहले बड़े भाई से नए कपड़ों की मांग की थी। भाई ने मां के पैसे भेजने के बाद कपड़े दिलाने की बात कहकर टाल दिया। इससे नाराज होकर वह बाइक से ग्राम गबौद के खेत में गया और वहां पेड़ पर फंदे पर झूल गया।

खुदकुशी से पहले नाबालिग ने अपनी मां को फोन किया। मां उस समय पुणे में मजदूरी कर रही थीं। उसने मां से कहा कि भाई को बाइक ले जाने के लिए कह दें। मां ने तुरंत बड़े बेटे को फोन कर यह बात बताई। भाई ने काफी तलाश की, लेकिन नाबालिग नहीं मिला। 14 अप्रैल को लवन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। अगले दिन 15 अप्रैल को गबौद के खेत में नाबालिग का शव पेड़ पर लटका मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के माता-पिता रोजी-मजदूरी के लिए महाराष्ट्र के पुणे में रहते हैं। नाबालिग अपने बड़े भाई और भाभी के साथ ग्राम सिरसाही में ननिहाल में रह रहा था।

Exit mobile version