CG – नाबालिग से दुष्कर्म का मामला: सफाई ठेके के सुपरवाइजर ने सोशल मीडिया पर नाबालिग से की दोस्ती… प्रेम जाल में फंसाकर किया रेप… अश्लील वीडियो बनाकर और धमकाकर 2 लाख के जेवर भी ऐंठ लिए

CG

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं। यहां एक युवक ने नाबालिग लड़की से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उनके साथ दूष्कर्म किया है। इसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है। युवक ने रेप करने के दौरान नाबालिग अश्लील फोटो वीडियो बना लिया। इसके बाद उसने वायरल करने की धमकी देकर 2 लाख रुपए के गहने भी वसूल कर लिए।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी विष्णु सोनी की दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से एक नाबालिग से हुई थी। विष्णु नगर निगम सफाई ठेका में सुपरवाइजर है। विष्णु ने दोस्ती के बाद नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद उसमें मौका देखकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

इसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर आरोपी विष्णु नाबालिग को ब्लैकमेल करने लगा। वो उसे फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। उसने करीब 2 लाख रुपए के गहने वसूल कर लिए। उसके बावजूद आरोपी रुपए मांगता रहा। परेशान होकर नाबालिग ने अपने परिवार के साथ जाकर आजाद चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी विष्णु सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।