छत्तीसगढ़ में नाबालिग का किडनैप कर करवाया बलात्कार: 13 वर्षीय बालिका का घर से अपहरण…नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर कमरे में किया बंद…ग्राहक से 5 हजार लेकर करवाया रेप; मां, बेटी और बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी में 13 वर्षीय बालिका का उसके घर से अपहरण कर रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर नाबालिक का पहले अपहरण किया उसके बाद अपनी मां के साथ मिलकर एक युवक से नाबालिक का बलात्कार करवाया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मां-बेटी व युवक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही दुष्कर्म करने वाले आरोपी की तलाश जारी है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

सरकंडा इलाके में रहने वाली 6वीं की छात्रा अचानक घर से लापता हो गई थी। 12-13 साल की बच्ची के लापता होने के बाद उसके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लड़की के परिजनों ने उनके ही पहचान की लोखंडी निवासी सरिता डेविड (36), उसकी बेटी बिपाशा डेविड (18) पर संदेह जताया था।

बताया गया कि आखिरी बार लड़की इन्हीं के साथ दिखी थी। जिसके बाद पुलिस ने इन्हें भी फोन लगाया था। मगर सरिता ने मना कर दिया था कि लड़की उनके साथ नहीं है। उसने पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की थी। इस बीच लड़की लोखंडी इलाके के रपटा के पास मिली थी।

पुलिस ने लड़की से पूछताछ की तब उसने बताया जो हैरान कर देने वाला है। पीड़ित के मुताबिक 29 नवंबर को वह घर पर थी। उसके पिता बाहर की तरफ कुछ काम कर रहे थे। इतने में सरिता, बिपाशा और उसका बॉयफ्रेंड मो. सिराज (19) उसके घर आए थे। घर आने के बाद पहले तो तीनों ने सामान्य बातचीत की। फिर कुछ बहाने से मुझे अपने घर ले गए थे।

पीड़ित ने बताया कि वहां ले जाने के बाद मुझे कोल्ड ड्रिंक दिया था। उसी वक्त सरिता ने किसी लड़के को भी घर में बुलाया था। मगर कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद मुझे क्या हुआ पता नहीं चला। बाद में जब होश आया तो मुझे पता चला कि मेरे साथ रेप किया गया है। मेरे कपड़े खुले थे, मुझे ठीक भी नहीं लग रहा था। मैं एक कमरे में बंद थी। इतना ही नहीं मैं जब सरिता से भी इस बारे में पूछा, तब उसने भी मुझे ये बात बताई। बाद में जब मेरे घरवालों ने सरिता को फोन किया तब मुझे इन लोगों ने रपटा के पास छोड़ दिया था और फरार हो गए थे।

लड़की के इस बयान के बाद पुलिस ने सरिता, बिपाशा और मो.सिराज की काफी तलाश की। लेकिन शुरुआत में कुछ पता नहीं चल पा रहा था। अब शनिवार को पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद पुलिस ने इनसे भी पूछताछ की। जिसमें इन्होंने पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। आरोपियों ने अपहरण करने की बात भी कबूली और यह भी बताया कि हमने एक ग्राहक को बुलाया था। उससे 5 हजार रुपए भी लिए। लेकिन काफी पूछताछ पर भी अभी उस युवक का नाम नहीं पता चल सका है, जिसने लड़की से रेप किया था। आरोपियों ने बताया कि लड़की को बेहोश करने कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोलियां मिलाई थी।

उधर पुलिस ने इनका फोन भी तलाश लिया है। लेकिन आरोपियों ने मोबाइल को ही पूरी तरह से फॉरमेट कर दिया है। जिसके कारण उसमें भी कुछ जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस अब इस मामले में साइबर सेल की मदद लेकर जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दिलीप पवानी चुने गए श्रीराम सिंधी पंचायत वैशाली नगर...

भिलाई। श्रीराम सिंधी पंचायत वैशाली नगर के तीन सौ से अधिक मतदाताओं ने अपना नया अध्यक्ष दिलीप पवानी को चुन लिया है। सोमवार को...

सीएम साय की पहल : रायपुर, भिलाई समेत आठ...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में जैव अपशिष्ट सह कृषि अपशिष्ट के प्रसंस्करण के लिए बायो-सीएनजी...

माओवादियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट,...

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आया है. उसूर थाना क्षेत्र के लिंगापुर गांव में माओवादियों...

छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा : चौथिया से लौट रहे...

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे खरोरा में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। चौथिया कार्यक्रम से ग्रामीणों को लेकर लौट रहे माजदा की...

ट्रेंडिंग