जशपुर। जशपुर जिले में भी नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने घर में घुसकर 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया। घटना की जानकारी पीड़िता ने परिजनों को दी। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।
