राजधानी में सनसनीखेज मामला: दुकान में मांगी हुई सामान नहीं होने पर बदमाश ने 13 साल की नाबालिक लड़की को धमकाया…अश्लील हरकत करने बाद परिजनों के सामने जबरन उठाया; फिर जो हुआ…

विधवा महिला अपनी दो बेटियो के साथ एक होटल और किराना दुकान चलाकर गुजारा करती है

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिजनों के सामने नाबालिग लड़की बदमाशों द्वारा किडनैप करने का प्रयास किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुरा इलाके में एक विधवा महिला अपनी दो बेटियो के साथ एक होटल और किराना दुकान चलाकर गुजारा करती है।

बीती रात बाइक पर दो युवक आये उन्होने गांजा पीने का गोगो पेपर मांगा तो दुकान संचालिका की 13 साल की नाबालिग ने यह समान हम नही रखते है कहा तो अपने आप को इलाके का गुंडा बदमाश लल्लू पठान बताकर नाबालिग को धमकाने लगा और 13 साल की नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करते हुए बच्ची का हाथ पकड़कर अपनी बाइक पर जबरन बैठाया। कहा जाता है ममता की ताकत के सामने कोई भी बुरी ताकत नहीं टिक पाती है। आज उसी ताकत ने एक नाबालिग लड़की को बड़े अपराध का शिकार होने से बचाया है।

दुकान के बाहर हल्ला सुनकर नाबालिग की मां और एक युवक मौके पर पहुंचे तो आरोपी बदमाश लल्लू पठान ने उनके साथ भी मारपीट करना शुरू कर दिया। लेकिन नाबालिग की मां ने पास पड़े डंडे से उसको मारने का डर दिखाया तो नाबालिग को बाइक से उतारकर फरार हो गया। जिसके बाद देर रात दोनो पीडित मां बेटी पुलिस थाने गई तो महिला स्टाफ नही है कहकर उन्हें वहां से रवाना कर दिया।

जब इस बात की जानकारी उच्चाधिकारियो को दी गई तो थाना पुलिस हरकत में आई और आधी रात में पीडित मां-बेटी को थाने बुलवाया गया और बयान लेने के नाम पर सुबह 5 बजे तक थाने में बैठाकर रखा गया। सुबह 11 बजे दुबारा थाने बुलवाया गया तब जाकर खानापुर्ति के नाम पर मामुली धाराओ में पुलिस ने मामला दर्ज किया।

बताया जा रहा है कि शातिर बदमाश लल्लू पठान पुरानी बस्ती और गुढ़ियारी थाने का गुंडा बदमाश भी है। फिलहाल एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी बदमाश फरार है और दोनो मां-बेटी दहशत में जीने को मजबूर है। पीडित मां-बेटी ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है। फिलहाल इस पुरे मामले पर बोलने के लिए पुलिस का कोई भी अधिकारी देररात में तैयार नही हुआ।

Exit mobile version