भिलाई से लापता हुआ फार्मेसी का छात्र मिला अजमेर में… पुलिस ने परिजनों को सौंपा… पढ़िए कैसे पुलिस ने ढूंढ़ा युवक को

भिलाई। भिलाई से लापता हुए युवक को पुलिस ने अजमेर राजस्थान से खोज निकाला है। स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख ने बताया कि लापता रविकांत पटेल 24 वर्ष निवासी मॉडल टाऊन भिलाई की गुम होने की सूचना पिता द्वारा पुलिस से की थी। लापता छात्र ने बी फार्मेसी का पढ़ाई किया है। जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की जानकारी मिली।

चौकी स्मृतिनगर में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र देशमुख व पेट्रोलिंग के आरक्षक जी लक्ष्मी ,जय नारायण यादव, आशीष यादव,संजीव ओझा, तुसार को लापता के पता तलाश में लगाया गया था। टीम द्वारा अलग अलग सीसी कैमरे को देखते हुए रेल्वे स्टेशन दुर्ग के सीसी टीवी कैमरे में लापता दिखने पर व अजमेर जाने वाले ट्रेन में बैठते दिखा था। दुर्ग आरपीएफ ,जीआरपी को लिखित शिकायत पर अजमेर आरपीएफ को सूचित किया गया।

पुलिस ने फोन व वाट्सएप के मध्यम से सम्पर्क करके लापता को ट्रेन में ट्रेस कर आरपीएफ द्वारा फ़ोटो शेयर किया गया। आरपीएफ अजमेर राजस्थान को सुरक्षित रखने कहा गया। फिर पुलिस टीम को अजमेर के लिए रवाना किया गया। छात्र के बरामद के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया।