दुर्ग। दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में चल रहे बड़े विकास कार्यों को समयावधि में पूर्ण करवाने एवं नवनियुक्त निगम कमिश्नर को शहर में चल रही बड़ी एवं महत्वपूर्ण योजनाओं एवं जनहित की प्राथमिकता से अवगत कराने वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, आयुक्त लोकेश चंद्राकर एवं प्रशासनिक अमले के साथ फील्ड पर पहुंचे। जिसमें उन्होंने 16 करोड़ की लागत से चल रहे ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट निर्माण, 6 करोड़ के गौरव पथ पुनर्निर्माण एवं चौड़ीकरण व 5 करोड़ से बन रहा शिवनाथ नदी मुक्तिधाम मार्ग का निरीक्षण किया।
कार्यों की गति बढ़ाने एवं 3 माह के भीतर कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि नए वर्ष 2023 में जनता को विकास कार्यों की सौगात मिलनी चाहिए जिसके लिए युद्धस्तर पर कार्य कराया जाए। सभी बड़ी परियोजनाओं में विशेष रूप से अधिकारियों की जिम्मेदारी एवं जवाबदेही तय की जाए। गौरवपथ को नया स्वरूप देने के लिए जलभराव की स्थिति से निपटान एवं धुलमुक्त करने के लिए योजना अनुसार काम कराया जाए। डिवाइडर एवं प्रकाश व्यवस्था जनभावनाओं के अनुरूप हो।
ठगड़ा बांध में राशि आने के बाद अब रुके हुए कार्यों को जल्द करवाते हुए फूड पार्क, बच्चों के झूले गार्डन एवं ओपन जिम का निर्माण जल्द प्रारंभ कराया जाए। वर्षों से उपेक्षित शिवनाथ नदी महमरा एनीकट व मुक्तिधाम पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए राज्य शासन द्वारा राशि की स्वीकृति दिलाई गई है जिसका जल्द से जल्द आमजनों को लाभ प्राप्त होना चाहिए जिससे नाका चौक से नयापारा एवं उरला बघेरा निवासियों को भी आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी।
विधायक अरुण वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार की मंशा स्पष्ट है विकास कार्य समय सीमा पर एवं गुणवत्ता पूर्ण होने चाहिए। इस दौरान एमआईसी अब्दुल गनी, जयश्री जोशी, एल्डरमैन राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय, कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा, प्रमोद दुबे, प्रकाश थवानी, करण यादव मौजूद थे।