त्यौहारों को लेकर MLA वोरा अलर्ट मोड पर: फेस्टिव सीजन मे ट्रैफिक एवं सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने विधायक अरुण वोरा ने की अधिकारियों से चर्चा; दिए निर्देश

दुर्ग। दुर्ग शहर के कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने दीवाली के दौरान मार्केट में बढ़ रही भीड़ एवं यातायात के दबाव को देखते हुए जिला प्रसाशन एवं निगम अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कह कि त्योहारी सीजन में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था सहित सभी जरूरी सुविधाएं चुस्त-दुरुस्त होनी चाहिए। वोरा ने कहा कि मार्केट में काफी भीड़ है। लोग दिवाली त्योहार मनाने खरीदारी करने मार्केट जा रहे हैं।

सड़कों को दुरुस्त करने के साथ ही प्रकाश व्यवस्था को अविलंब बेहतर बनाया जाना चाहिए। वोरा ने कलेक्टर से चर्चा कर सभी विभागीय अधिकारियों को त्योहारी सीजन में व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश देने और इसकी मॉनिटरिंग स्वयं करने को कहा।

वोरा ने कहा कि मार्केट में बड़ी तादाद में लोग खरीदारी करने जा रहे हैं। सड़कों पर जहां आवश्यक हो वहां पैचवर्क किया जाए ताकि लोगों को गड्‌ढे के कारण परेशानी न हो। जीई रोड पर आधे हिस्से में प्रकाश व्यवस्था चालू नहीं हो पाई है। इसे भी तत्काल चालू किया जाए। नगर निगम की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था भी बेहतर रहे और बंद लाइटों को तत्काल चालू किया जाए।

यातायात विभाग की चालानी कार्यवाही पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि त्योहार के समय में चालान काटने की बजाय ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने पर ध्यान दे। उन्होंने दिन भर ट्रैफिक विभाग द्वारा प्रमुख सड़कों पर पेट्रोलिंग करते हुए बेतरतीबी से खड़े वाहनों को व्यवस्थित करने की अपील करने की पहल की सराहना की। वोरा ने कहा कि पूरे शहर के व्यस्ततम मार्गों पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए ट्रैफिक विभाग पूरी तैयारी के साथ सड़क पर उतरे और इस कार्य में पुलिस विभाग का अमला भी सहयोग करे।

Exit mobile version