गौरा-गौरी की पूजा कर MLA अरुण वोरा ने मुस्कुराते हुए खाए सोटे…कहा- मुख्यमंत्री भूपेश की पहल से बढ़ रहा लोक त्योहारों का महत्व

दुर्ग। राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष एवं दुर्ग शहर कांग्रेस विधायक अरुण वोरा शहर के कई वार्डों में आयोजित किए जाने वाले गौरा गौरी कार्यक्रम में पहुंच कर पूजा अर्चना की एवं शहर की खुशहाली एवं समृद्धि की प्रार्थना की।

दीपावली के अगले दिन मनाए जाने वाले त्योहार का छत्तीसगढ़ में विशेष महत्व है जिसमें पूजा उपरांत हाथों में सोटे खाने की परंपरा है जिसकी ये मान्यता है कि सोटे खाने से अनिष्ट की आशंका टलती है एवं खुशहाली आती है, वोरा ने भी हाथों में मुस्कुराते हुए सोटे खा कर शहर के विकास एवं नागरिकों की समृद्धि की कामना की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर लगातार छत्तीसगढ़ के तीज त्योहारों एवं लोक महत्व के पारंपरिक पर्वों का महत्व बढ़ रहा है। तीजा पोला हो, गौरा गौरी पूजन या विश्व आदिवासी नृत्य महोत्सव छत्तीसगढ़ की हर लोक कला एवं सांस्कृतिक विरासत को सहेजने एवं नई पीढ़ी तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

आधुनिकता एवं अधोसंरचना के विकास के साथ ही यह आवश्यक है कि हम अपनी मूल संस्कृति से जुड़े रहें जिसके लिए मुख्यमंत्री के प्रयास सराहनीय हैं।

छत्तीसगढ़ी ओलंपिक से पारंपरिक खेलों को भी बड़ा प्रोत्साहन प्राप्त हुआ है एवं राज्य भर के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर ओलंपिक में हिस्सा लिया है नई प्रतिभाएं सामने निखर कर आ रही हैं। वोरा ने सभी शहर वासियों को दीपावली, गोवर्धन एवं गौरा गौरी पूजा की शुभकामनाएं दीं।

Exit mobile version