शाला प्रवेशोत्सव में मंच से ही विधायक दीपेश ने अफसरों को सुनाई खरी खोंटी, कहा – पिछली सरकार के कामकाज का तरीका छोड़ दें, देखें VIDEO…

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में 26 जून से स्कूल शुरू हो गई है। पहले दिन स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। बेमेतरा के मटका गांव में भी शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया, जिसमें विधायक दीपेश साहू, कलेक्टर रणवीर शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे भी शामिल हुए। इस दौरान आत्मानंद स्कूल में बच्चों की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर विधायक दीपेश साहू ने मंच से ही अधिकारियों को खरी खोंटी सुनाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा।

देखें VIDEO :-

विधायक दीपेश ने अफसरों से कहा कि पिछली सरकार के कामकाज के तरीके को छोड़कर वर्तमान पर ध्यान दें। पैसे वालों के बच्चे स्वामी आत्मानंद स्कूल में कैसे भर्ती हो रहे हैं। यह स्कूल गरीब परिवार के बच्चों की शिक्षा के लिए बनाया गया है। विधायक ने जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर से कहा कि आत्मानंद स्कूल में बच्चों की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Exit mobile version