भिलाई। 1 मई मजदूर दिवस आज भिलाई सहित पूरे प्रदेश में एक अलग ही तरीके से मनाया गया। प्रदेश के मजदूरों को पूरा सम्मान देने के लिए सीएम भूपेश बघेल आज 1 मई को पार्टी दिवस के रूप में मनाने का फैसला प्रिया है जिसके तहत सीएम भूपेश बघेल के निर्देश व मार्गदर्शन पर भिलाई नगर के युवा विधायक देवेंद्र यादव ने भी जमकर बासी खाया। बासी में नमक और दही मिलाकर प्याज, आचार,आम की चटनी आदि के साथ बासी का स्वाद चखा।
विधायक @Devendra_1925 ने चखा बासी का स्वाद
1 मई मजदूर दिवस आज भिलाई सहित पूरे प्रदेश में एक अलग ही तरीके से मनाया गया। सीएम @bhupeshbaghel के निर्देश व मार्गदर्शन पर भिलाई नगर के युवा विधायक देवेंद्र यादव ने भी जमकर बासी खाया। @ChhattisgarhCMO @DurgDist @yashwantbhilai pic.twitter.com/r7Pxfwx9Gz— BHILAI TIMES (@bhilai_times) May 1, 2022
इस दौरान विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि माननीय भूपेश बघेल जी मजदूरों के सम्मान में जो पहल किए हैं वह काफी सराहनीय है हम सबको बासी जरूर खाना चाहिए यह काफी स्वादिष्ट है और स्वास्थ्य के लिए भी बहुत ही ज्यादा लाभदायक है मैं आज ही नहीं इससे पहले भी गर्मी के दिनों में बासी खाता रहा हूं गर्मी में बासी मेरा पसंदीदा व्यंजन है इससे शरीर स्वस्थ रहता है और गर्मी के दिनों में लू लगने का खतरा भी नहीं रहता बासी का पसिया पीने से प्यास भी कम लगता है और अच्छी नींद आती है ऐसे तो बांसी के कई फायदे हैं।
मजदूरों के सम्मान में बासी दिवस इस बात को प्रमाणित करता है कि हमारी सरकार गरीब मजदूरों की सरकार है जो इनके हक और अधिकार का पूरा ख्याल रखती है।