भेंट मुलाकात इन भिलाई: विधायक देवेंद्र ने लोगों से की चाय पर विकास की चर्चा, सेक्टर-1 में वार्डवासियों के साथ किया विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण

भिलाई। भेंट मुलाकात करते हुए विधायक देवेंद्र यादव सेक्टर 1 पहुंचे। जहां वे सेक्टर 1 वार्ड के नागरिकों के साथ वार्ड का भ्रमण किए। वार्ड में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। जानकारी लेने के साथ ही वार्ड में होने वाले विकास कार्यों का औचक निरीक्षण भी किया। इस दौरान वे वार्ड के नागरिकों के साथ जमीन पर बैठ कर लाेगों के साथ चाय पी। चाय पीते-पीते शहर के विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान लोगों ने विधायक देवेंद्र यादव का सबसे पहले तो आभार जताया कि उन्होंने सेक्टर 1 के लिए जो काम किया है। उसके लिए उनका दिल से आभार और धन्यवाद। सेक्टर 1 में बहुत सुंदर और मनमोहक उद्यान बनाया गया है।

सड़कों पर धूल ना उड़े इसके लिए अधिकांश सड़कों के किनारे फूटपाथ पर पेवर ब्लॉक लगाए गए है। ऐसे कई विकास कार्य हैं। जो हुए है और कई विकास कार्य हैं जो चल रहे हैं। वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों ने विधायक से कहा कि सच में भिलाई में विकास देखने को मिल रहा है। चारो ओर भिलाई के हुडको से लेकर खुर्सीपार और छावनी तक विकास ही विकास नजर आ रहा है। वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों ने विधायक से कुछ मांग की और छोटी- मोटी समस्याएं भी बताई। लोगों ने विकास को लेकर लंबी और सार्थक चर्चा की। लोगों ने बताया कि बीते कुछ सालों में जब से वे विधायक बने हैं, तब से लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। सेक्टर में सड़क,नाली,बिजली, पानी,उद्यान सौंदर्यीकरण से लेकर सभी सड़को को धूल मुक्त करने के लिए पेवर ब्लॉक लगाया जा रहा है।

सिर्फ यही नहीं सीएम भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजनाओं से वार्ड के लगभग हर परिवार का राशन कार्ड बनाया गया है। श्रम कार्ड बनाया गया है। आयुष्मानकार्ड बनाया गया है। सड़क, नाली, पानी की समस्याएं भी दूर हुई। जब विधायक देवेंद्र यादव को लोग अपने वार्ड में देखे तो सब खुश हो गए। लोगों ने बताया कि पहले पानी की समस्या थी, लेकिन अब पानी की समस्या दूर हो गई है। इसके लिए सभी वार्डवासियों ने विधायक का आभार जताया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

हिंदी USA सेंट लुईस ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया...

सेंट लुइस, USA। हिंदी यूएसए ने हाल ही में अपना बहुप्रतीक्षित दूसरा वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम रविवार, 14 अप्रैल को शानदार सफलता और उत्साह के...

CG में हैवानियत की हद पार: शादी के कार्यक्रम...

CG में हैवानियत की हद पार सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस वारदात से पूरे इलाके...

लोकसभा निर्वाचन 2024: दुर्ग आबकारी विभाग की बस स्टेशनों...

दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एवं सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के...

ललित कबाड़ी में Durg Police की Raid: 60 लाख...

जामुल TI और ACCU प्रभारी ने मारी रेड वाहनों को काटकर बनाया जा रहा था कबाड़ मौके पर मिला मैनेजर राकेश मिश्रा 60 लाख रूपए का कबाड़...

ट्रेंडिंग