भिलाई में एक और बैडमिंटन कोर्ट: विधायक देवेंद्र यादव ने हुडको को दी सौगात…अंदरूनी सड़कों का होगा डामरीकरण, खर्च होंगे 19 लाख, रहवासी हुए गदगद, दिया आशीर्वाद

भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव लगातार विकास कार्य कर रहे हैं। साथ ही वे लगातार भेंट मुलाकात भी कर रहे हैं। भेंट मुलाकात कर लोगों से मिल रहे हैं। उनसे वार्ड और शहर के विकास के बारे में चर्चा कर रहे हैं। बैठक में लोगों से समाधान लेने के साथ ही समस्याएं भी पूछ रहे हैं और उसका समाधान भी कर रहे हैं।
इसी कड़ी में शनिवार को विधायक देवेंद्र यादव शाम को हुडको वार्ड पहुंचे। पहले वे पूरे वार्ड का भ्रमण किए। लोगों से भेंट मुलाकात की। इस भेंट मुलाकात के दौरान उन्होंने हुडको वासियों को सर्व सुविधा युक्त बैडमिंटन कोर्ट खेल मैदान की सौगात दी। जहां रात में खिलाड़ी अपने खेल का अभ्यास कर सकते हैं। इससे युवाओं में बडा हर्ष का माहौल रहा। युवाओं ने उन्हें धन्यवाद दिया और आभार जताते हुए कहा कि वे वर्षों से इसकी मांग कर रहे थे। जो अब आप के प्रयास से पूरी हो गई है। इस दौरान एक अन्य मैदान में विधायक देवेंद्र यादव युवाओं के साथ बॉलीबाल खेल का आनंद भी उठाया। इस दौरान युवा विधायक के साथ खेलकर बहुत खुश हुए। इस पल को हमेशा से लिए यादगर बनाने युवाओं ने विधायक के साथ फोटो खींचाई और सेल्फी भी ली।
बॉक्स
बैठक में हुआ चर्चा
इसके बाद विधायक देवेंद्र यादव हुडको के वरिष्ठ सम्मानित नागरिकों केसाथ बैठक भी की। बैठक में शहर और वार्ड के विकास को लेकर गहन चर्चा हुई। चर्चा में विधायक श्री यादव को लोगों ने कई सुझाव दिए साथ ही कुछ लोगों ने वार्ड की छोटी मोटी समस्यां बताई। जिसका तत्काल उन्होंने समाधान करवाया। इसके बाद हुडको के गार्डन में सैर कर रहे वृद्धजनों से विधायक श्री यादव मिले। उनके साथ सैर किए और उनके साथ बैठकर बातचीत की और हालचाल जाना। इस दौरान वार्ड पार्षद सीजू एंथाेनी, कोमलदास टंडन, विधायक प्रतिनिधि व लोक कर्म प्रभारी नगर निगम भिलाई एकांश बंछोर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version