भिलाई। आज विधायक देवेंद्र यादव ने जन्मदिन है। उनके समर्थक सुबह से शाम तक उत्सव की तरह इसे मना रहे हैं। कइयों ने उनके जन्मदिन पर नेक पहल भी की। इनमें से एक वार्ड-35 शारदापारा के पार्षद इंजीनियर सलमान है। जिनके साथ वार्ड के उन बच्चों ने विधायक देवेंद्र को जन्मदिन पर बधाई दी जिनके माता या पिता कोरोनाकाल में दुनिया छोड़ गए।
इन बच्चों के चेहरे पर शिक्षा को लेकर एक उम्मीद थी, जिसे विधायक देवेंद्र ने समझा और बच्चों को कॉपी, किताब, पेन और बैग्स का वितरण कर एक वादा कर दिया। विधायक देवेंद्र ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देने आए उन बच्चों से एक वादा किया है।
बच्चों से कहा है कि वे उनकी शिक्षा के लिए इंतजाम करेंगे। भूपेश सरकार की आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना के तहत बच्चों को लाभ दिलाया जाएगा। इस वक्त इंजीनियर सलमान भी मौजूद थे। सलमान ने सभी बच्चों का परिचय कराया और उनके साथ आए वार्डवासियों से मुलाकात कराई।
इंजीनियर सलमान ने शिक्षा को लेकर निकाय चुनाव में वादा किया था कि वे लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं के लिए काम करेंगे। इंजीनियर सलमान के इस काम को विधायक देवेंद्र ने सराहा भी और आगे भी इस तरह काम करने के लिए पीठ थपथपाई। विधायक देवेंद्र ने कहा है कि इन बच्चों की शिक्षा के लिए जो भी मदद करनी होगी, वो करेंगे और आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में दाखिला के लिए वे स्वयं प्रयास करेंगे।