भिलाई। भिलाई नगर के युवा विधायक देवेंद्र यादव ने राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा में ‘भिलाई भारत का भविष्य है’ किताब भेंट की है। यह प्रथम प्रधानमंत्री और भिलाई इस्पात के सृजनकर्ता पंडित जवाहर लाल नेहरू के भिलाई आगमन और भिलाई इस्पात की स्थापना से जुड़े इतिहासों को समलेकित करती एक लिखित पुस्तक है।




