विधायक देवेंद्र अलसुबह पहुंचे ITI मैदान : युवाओं के साथ लगाई दौड़ व खेले क्रिकेट… चाय की चुस्की के साथ विकास के लिए की चर्चा

भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव आज सुबह 6 बजे खुर्सीपार आईटीआई मैदान पहुंचे। यहां उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। साथ ही क्षेत्र की समस्याओं व मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी चर्चा की।

व्यायाम, दौड़ लगाने व फुटबाल खेलने आए युवा अपने बीच विधायक को पाकर गदगद हुए। देखते ही लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद विधायक युवाओं से भी मिलकर हालचाल जाना और उनके साथ मैदान में दौड़ लगाया।

इस दौरान उन्होंने युवाओं से उनका हालचाल जानते हुए क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं और समस्याओं के बारे में भी की। इस दौरान युवाओं ने बताया उनके विधायक बनने के बाद से खुर्सीपार क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हुए है। आज खुर्सीपार की तस्वीर बदल गई है।


जल्द शुरू होगा मैदान का जीर्णोद्धार कार्य :-
कुछ युवाओं ने खुर्सीपार आईटीआई मैदान को सर्वसुविधा युक्त बनाने की मांग की। युवाओं को विधायक ने बताया कि वे इस मैदान को बेहतर बनाने की घोषणा की है। इसका जल्द लाभ मिलेगा।

Exit mobile version