दुर्ग में जल्द नागरिकों को मिलेगी बेहतर रोड: MLA वोरा, महापौर धीरज एवं सभापति राजेश ने 60 लाख से अधिक सीमेंट रोड का किया भूमिपूजन…वार्ड के रहवासियों ने तिलक लगाकर किया स्वागत

दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र अंतर्गत 6 वार्डो का विधायक अरुण वोरा ने महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी एवं वार्डो के पार्षद सहित नागरिको के बीच नारियल फोड़कर व् कुदाल चलाकर उक्त भूमिपूजन कार्यक्रम को संपन्न किया । भूमिपूजन के अवसर पर विधायक ने कहा कि अच्छी सड़कों के बनने के बाद वार्ड के नागरिको के साथ साथ आम जनता को भी आवागन में बहुत आसानी होगी और बारिश के मौके में भी वो आसानी से आवाजाही कर सकेंगे।

इस मौके सभापति राजेश यादव, दुर्ग शहर अध्यक्ष गया पटेल, एमआईसी सदस्य दीपक साहू, संजय कोहले, मनदीप सिंह भाटिया, पार्षद नरेंद्र बंजारे, लीना दिनेश देवांगन, चमेली साहू, सत्यवती विजयंत पटेल, मनीष साहू, पार्षद विजेंद्र भारद्वाज, एल्डरमेन रत्ना नारमदेव, देव सिंहा, अजय गुप्ता, हरीश साहू, कृष्ण देवांगन, कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे, सहायक अभियंता आरके पालिया, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, राजेन्द्र धबाले सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

शहर के सभी क्षेत्र में सड़कों की हालत को लेकर लगातार सुधार का क्रम जारी है। शुक्रवार को विधायक ने महापौर के साथ छह वार्डो बारी बारी कर सीमेंट सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। उन्होंने लोगों से कहा कि सड़क के माध्यम से शहर के कोने कोने में विकास पहुंच रहा है। शहर क्षेत्र को विकसित हो रहा आगे और भी करना है। इसके लिए जरूरी है कि गली गली में सड़क का निर्माण हो,अब हम जोरशोर सड़क का निर्माण कर रहे हैं। लगातार इसके लिए शहर में विकास कार्य किया जा रहा है।

इस दौरान मौजूद रहे अधिकारियों से कहा कि वह सड़क निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही न करें। कहीं पर कोई दोषी मिला तो कार्रवाई तय है। इन सड़क निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन इन वार्डो में होगा भूमिपूजन -वार्ड क्र .01 राम चंद नगर में राजकुमार तिवारी से पोल नंबर 01/228 डब्लू एमएम व सीमेंटीकरण रोड 1,वार्ड क्र.02 राजीव नगर में माता घर से तिरंगा चौक से हनुमान मंदिर वर्मा घर से सोनकर घर तक /सी.सी. रोड निर्माण,वार्ड क्र.03 रविन्द्र किराना से बढई घर तक, बढई घर से राजेश साहू तक / सी.सी. रोड निर्माण,वार्ड क्र 04. गली नंबर 03 परमेश्वरी दरवाजा तक/सी.सी. रोड निर्माण,वार्ड क्र.05 सुलभ शौचालय से रज्जू चंद्राकर के घर तक /सी.सी. रोड निर्माण,वार्ड क्र.06 बिसे यादव के पीछे गली, कायस्थपारा गली/सी.सी. रोड,निर्माण सहित वार्ड क्र.06 शंकर शर्मा से पंचमुखी हनुमान मंदिर पटेल धर्मशाला गली, भागवत देवांगन गली/सी.सी. रोड निर्माण का भूमिपूजन हुआ।

Exit mobile version