CM बघेल से मुलाकात कर MLA वोरा ने दुर्ग शहर में विकास कार्यों के लिए मांगी राशि; छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापना का किया आग्रह

दुर्ग-भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष एवं दुर्ग शहर के वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर शहर में वार्डों के मूलभूत विकास कार्यों एवं ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट के जल्द पूर्णता के लिए राशि की मांग की।

वोरा ने पूर्व में स्वीकृत किए गए बड़े विकास कार्यों के लिए सीएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि जल्द ही दुर्ग जिला मुख्यालय नवीन स्वरूप में नजर आने लगेगा किन्तु वार्डों के आंतरिक विकास के लिए और अधिक राशि खर्च करने की आवश्यकता है साथ ही ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट का कार्य तेजी से पूर्ण करने के लिए शासन स्तर से राशि की स्वीकृति जरूरी है।

उन्होंने मुख्यमंत्री को जनभावनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद से ही नई पीढ़ी के युवाओं को अपनी पुरखौती परम्पराओं एवं संस्कृति का अहसास हुआ है एवं छत्तीसगढ़िया अस्मिता एवं स्वाभिमान की भावना प्रबल हुई है।

विधायक दुर्ग के पटरी पार क्षेत्र में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा की स्थापना करने का सीएम से आग्रह किया। मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी प्रतिमा स्थापना लिए कलेक्टर को निर्देशित करने एवं ठगड़ा बांध व अधोसंरचना हेतु जल्द राशि जारी करने वोरा को आश्वस्त किया।

Exit mobile version