भिलाई। दुर्ग विधायक अरूण वोरा ने जिला अस्पताल दुर्ग और आयुर्वेदिक अस्पताल को दो महत्वपूर्ण सौगात दी है। दोनों सौगात लोगों के लिए काम की है। इससे उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा की विधायक निधि से ज़िला चिकित्सालय और आयुर्वेदिक अस्पताल में 6-6 लाख लागत की एल्केलाईन वाटर फिल्टर मशीन स्थापित की गई है।
इस मशीन से मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनो को भी शुद्ध पानी मिलेगा। विधायक अरुण वोरा ने आज फिल्टर मशीनों को आम जनता के लिए समर्पित किया। वाटर फिल्टर मशीनों में लगी स्क्रीन पर लोगों को हेल्थ के प्रति जागरूक करने डिस्प्ले की व्यवस्था भी की गई है।
वोरा के जन्मदिन के मौके पर आयोजित स्वागत अभिनंदन कार्यक्रमों के बीच वोरा ने ज़िला चिकित्सालय और आयुर्वेदिक अस्पताल मे मरीजो का हाल-चाल पूछा। वोरा ने आयुर्वेदिक अस्पताल में पन्चकर्म चिकित्सा से इलाज करा रहे 13 वर्षीय दिव्यांग बालक मोहित सागर के स्वास्थ्य की जानकारी ली। वोरा ने मोहित को मिठाई खिलाकर शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। जिला चिकित्सालय में भर्ती देवलाल यादव का बेहतर इलाज करने दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ प्रकाश मेश्राम, सिविल सर्जन डॉ वाय के शर्मा, अर्बन बीएमओ डॉ खन्डेलवाल, ज़िला आयुर्वेद अधिकारी डॉ जीबी तिवारी, डॉ लक्ष्मी मार्कन्डेय, युवा कांग्रेस नेता सन्दीप वोरा, एल्डरमेन राजेश शर्मा, सुमित गुप्ता, एल्डरमेन हरीश साहू, उत्तर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष महीप सिह, पार्षद अमित देवांगन, एजाज खान, राहुल राजपूत, राहुल गोस्वामी, पृथ्वी चन्द्राकर, शाश्वत कोमल शर्मा, सोनू राजपूत, राज ठाकुर, स्टाफ नर्स सिस्टर वीणा राजपुरिया, सहायक भिलेन्द्र वर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कर्मयोगी कहे जाने वाले स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन, दुर्ग के विधायक अरुण वोरा के जन्मदिन पर आज शहर में दिन भर जश्न का माहौल रहा। बड़ी तादाद में लोग पद्मनाभपुर स्थित वोरा निवास पहुंचकर विधायक वोरा को बधाई और शुभकामनाएं देते रहे। धुमाल बाजे की धुन पर युवा थिरकते रहे। समर्थकों के अलावा बड़ी संख्या में सामाजिक व्यवसायिक राजनीतिक संगठनों के लोगों ने वोरा निवास पहुंचकर अपने जन सेवक को बधाई दी। पटाखे जलाकर वोरा समर्थक जश्न मनाते रहे। अलग अलग जत्थों में पहुंचे कांग्रेसियों ने जोरदार नारेबाजी की। नगर निगम मुख्यालय में भी देर तक जश्न का माहौल रहा। सुबह से शुरू हुआ जश्न शाम तक जारी रहा।
वोरा को बधाई देने वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप चौबे, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, महापौर धीरज बाकलीवाल, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र साहू, मदरसा बोर्ड के चेयरमेन अलताफ अहमद, निगम सभापति राजेश यादव, पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आरएन वर्मा, पूर्व साडाध्यक्ष लक्ष्मण चंद्राकर सहित दुर्ग भिलाई के कांग्रेस नेता बड़ी संख्या में पहुंचे। सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी वोरा को बधाई और शुभकामनाएं दी। नगर निगम के एमआईसी मेंबर अब्दुल गनी, जयश्री जोशी, हमीद खोखर, दीपक साहू, मनदीप भाटिया सहित निगम के पार्षदों ने वोरा को बधाई और शुभकामनाएं दी।
इससे पहले वोरा निवास में विधायक अरुण वोरा ने सुबह मॉ शांति वोरा से आशीर्वाद लिया। पत्नी मंजू वोरा के साथ केक काटने के बाद सिलसिला शुरू हुआ नागरिकों से मेल मुलाकात का। दिन भर वोरा निवास में गहमा गहमी जारी रही। वोरा निवास में भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सुंदर कांड के भजन सुनते हुए वोरा सभी का अभिनंदन स्वीकार करते रहे।
सभा के अंत में वोरा ने निगम के अधिकारी-कर्मचारियों समेत उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि – दुर्ग की जनता ने उन्हें जितना स्नेह और आशीर्वाद दिया है, उसका कर्ज वे कभी नहीं चुका पाएंगे। उनका जीवन दुर्गवासियों की सेवा में बीता है। वे आखिरी सांस तक दुर्ग के नागरिकों की सेवा करते रहेंगे।