भिलाई। दुर्ग शहर में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का बैडमिंटन और टेबल टेनिस कोर्ट का बनना तय है। ये घोषणा विधायक अरूण वोरा ने की है। वोरा ने कहा कि वे इस विषय में सीएम भूपेश बघेल से करेंगे। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में रजत पदक जीत बैडमिंटन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली दुर्ग की बेटी आयुषी कश्यप के जन्मदिन के अवसर पर कन्या महाविद्यालय पहुंच कर केक कटवा कर सम्मानित किया एवं उन्हें बधाई दी। साथ ही कालेज के ही प्राध्यापक डीसी अग्रवाल को कौन बनेगा करोड़पति में प्रतिभागी के रूप में हॉट सीट तक पहुंचने एवं 50 लाख रु की धनराशि जीतने के लिए बधाई दी।
वोरा ने आयुषी के उन्मुक्त कंठ से तारीफ करते हुए कहा कि बेटियां बेटों से कहीं किसी मामले में कम नहीं इस बात को आयुषी ने पदक हासिल कर साबित कर दिया है। देश भर की बेटियों ने इस बार कॉमनवेल्थ खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन छत्तीसगढ़ विशेष तौर पर दुर्ग की बेटी होने के कारण हर शहर वासी आयुषी पर गर्व महसूस कर रहा है।
सबा अंजुम के बाद इन्होंने पदक जीत कर इस बात का स्पष्ट संदेश दिया है कि दुर्ग शहर में अकूत खेल प्रतिभाएं हैं जिन्हें सही मंच एवं कोचिंग की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री ने हॉकी के लिए एस्ट्रोटर्फ मैदान की घोषणा की है उसी तर्ज पर जल्द ही बैडमिंटन, टेबल टेनिस, तैराकी आदि खेलों के भी राष्ट्रीय स्तर के इंडोर आउटडोर खेल सुविधाएं एवं अभ्यास की व्यवस्था सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएंगे।
कालेज की छात्राओं ने वोरा से परिसर में खेल मैदान विकसित करने की भी मांग की है जिसपर उन्होंने जल्द ही उचित पहल करने के लिए आश्वस्त किया। महाविद्यालय में चल रही माटी मूर्ति कला का भी वोरा ने अवलोकन किया जिसके अंतर्गत मिट्टी से भगवान गणेश की प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है
उन्होंने इसे पर्यावरण के लिए सुरक्षित बताया। केबीसी में 50 लाख जितने वाले प्राध्यापक डीसी अग्रवाल को भी उन्होंने छात्र छात्राओं को प्रेरित करने के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल एमआईसी हामिद खोखर, भोला महोबिया, दीपक साहू, जनभागीदारी अध्यक्ष प्रीति मिश्रा, सदस्य कमल नारायण रूंगटा,एल्डरमैन राजेश शर्मा, गोलू गुप्ता प्राचार्य सुशील द्विवेदी उपस्थित थे।