सुबह-सुबह पेड़ की छांव में विधायक वोरा की चौपाल: लोगों से पूछा हालचाल, तत्काल कराया समस्याओं का समाधान, पार्षदों से भी ली जानकारी

भिलाई। दुर्ग विधायक अरूण वोरा हर जगह-हर वक्त एवेलेबल रहते हैं। उनके अंदर की ऊर्जा की तारीफ खुद सीएम भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि वोरा जी एक्टिव बहुत है। गली-मोहल्ले और वार्ड में घूमते रहते हैं। ये अच्छे जनप्रतिनिधि की पहचान है।

आज ये नजारा फिर देखने को मिल गया। जब विधायक वोरा लोगों के बीच सुबह-सुबह पहुंच गए। पेड़ की छांव के नीचे उनकी चौपाल लग गई। विधायक अरुण वोरा हर रोज सुबह जनसमस्या सुनने पहुंचते है जनता के बीच।

आज पटेल चौक में चाय पे चर्चा करते हुए वोरा ने की आम जन से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान वह से गुजर रहे पार्षदों ने की निगम की कार्यकारणी के विषय में चर्चा की। उसके पश्चात विधायक वोरा पहुंचे जल गृह कार्यालय। वहा पहुंचकर पेड़ की छांव में बैठकर समस्या निवारण शिविर में आई समस्याओं की जानकारी ली।

अधिकारियों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया की शिविर में 13 वार्डो में टोटल 16 जल संबंधित समस्या आई जिसमे त्वरित निराकरण करते हुए 11 समस्याओं का हल हो चुका है। इस दौरान जलगृह प्रभारी संजय कोहले, एमआईसी प्रभारी दीपक साहू, मनदीप सिंह भाटिया, पार्षद चंद्रशेखर चंद्राकर, बिजेंद्र भारतद्वाज, कुलेश्वर साहू, एल्डरमैन जगमोहन ढीमर, हैप्पी सिंह, पप्पू श्रीवास्तव, कन्या ढीमर, के साथ आमजन मौजूद थे।