विधायक वोरा ने गुरुद्वारे में दी सेवाएं: प्रकाश पर्व पर सिख समाज को बधाई देने, गुरुनानक देव की शिक्षा को बताया आज भी प्रासंगिक

भिलाई। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा गुरुनानक देव जी के 553 वें प्रकाश पर्व के मौके पर गुरुद्वारा कमेटी के कार्यक्रम में शामिल हुए। गुरुग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेक कर उन्होंने सभी को नानक जयंती की बधाई दी एवं लंगर में शामिल लोगों को कपङे हाथों से परोसकर लंगर खिलाया। इस दौरान वोरा ने कहा कि श्री गुरु नानक देव महान युगपुरुष थे। नानक देव जी ने अपना पूरा जीवन समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में समर्पित कर दिया। ऐसे महान युगपुरुष की शिक्षा आज सबसे ज्यादा प्रासंगिक है।


भगवान को याद करने, मेहनत से कमाई करने और उसके बाद बांट के खाने का संदेश दुनियाभर में देने वाले ऐसे ही गुरु को सिख समुदाय उनकी जयंती पर उन्हें याद करते हुए यह दिन प्रकाश पर्व और उत्सव के रूप में मनाते हैं। यह उनकी शिक्षा दीक्षा का ही परिणाम है जिसके कारण सिक्ख समाज की सेवा भावना सम्पूर्ण विश्व भर में अनुकरणीय है। देश की सेवा हो या मानवता की सिक्ख समाज सदैव अग्रणी भूमिका निभाता आया है। इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल, एमआईसी दीपक साहू, मनदीप भाटिया, फत्ते भाटिया, राजू भाटिया उपकस्थित थे।

Exit mobile version