MLA वोरा को मिली नालियों की सफाई न होने की शिकायत; कर्मचारियों की लगाई क्लास…2 घंटे खुद खड़े होकर कराई सफाई: छठ पर्व के मद्देनजर तालाबों के घाट पर बेहतर लाइटिंग व्यवस्था और सफाई करने दिए निर्देश

दुर्ग। दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा का एक्शन जारी है। वे लगातार फील्ड में उतर कर विकास कार्यों के साथ-साथ विभिन्न कार्यों का जायजा ले रहे है साथ ही वे कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश भी दे रहरे है। दुर्ग शहर के कई वार्डों में नियमित रूप से सफाई न होने की शिकायत विधायक अरुण वोरा से की गई। उसके तुरंत बाद विधायक वोरा ने आज सुबह निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले की जमकर क्लास लगाई।

विधायक वोरा दो घंटे तक खड़े होकर खुद गहरी नालियों की सफाई कराई। वोरा ने निगम के स्वास्थ्य अधिकारी जावेद खान से कहा कि किसी भी वार्ड में सफाई व्यवस्था को लेकर शिकायत नहीं मिलना चाहिए। वोरा ने छठ पर्व की तैयारी को लेकर भी शहर के प्रमुख तालाबों की सफाई व बेहतर लाइटिंग व्यवस्था के निर्देश दिये।

बीते दिन मातर उत्सव में शामिल होने गए वोरा को वार्ड 1 और 2 के नागरिकों ने नालियों की सफाई न होने की शिकायत बताई थी। वोरा आज निगम के स्वास्थ्य अमले को लेकर मौके पर पहुंचे और 4 फीट गहरी नाली के जाम होने पर नाराजगी जताई। वोरा ने वहां मौजूद रहकर नाली की सफाई कराई और स्वास्थ्य अधिकारी को वार्ड की सफाई नियमित रूप से कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एमआईसी मेंबर हमीद खोखर, एमआईसी मेंबर मीना सिंह, पूर्व पार्षद विजय जलकारे, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद खान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

छठ पर्व के मद्देनजर तालाबों का निरीक्षण
वोरा ने छठ पर्व की तैयारियों के लिए प्रमुख तालाबों का भी निरीक्षण किया। दीपक नगर के रेवा तालाब, कातुलबोड में शीतला तालाब और सिंधिया नगर में पुजारी तालाब सहित अन्य तालाबों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि छठ पर्व से पहले सभी तालाबों के घाटों की सफाई का काम पूरा हो जाना चाहिए। वोरा ने तालाबों के घाट पर सफाई के साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये। वोरा ने कहा कि इन तालाबों के घाट तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जानी चाहिए।

सभी प्रमुख सड़कों की मरम्मत, डामरीकरण और सीमेंटीकरण के कार्य करें- वोरा
विधायक अरुण वोरा ने पीडब्लूडी और नगर निगम के अधिकारियों से कहा है कि दुर्ग शहर की सभी सड़कों की मरम्मत और नए निर्माण के कार्य तत्काल प्रारंभ किये जाएं। सड़कों पर गड्‌ढे भरने या ऊबड़खाबड़ सड़क की मरम्मत के लिए पैचवर्क के काम भी फौरन शुरू किये जाएं। अधिकारी इन कार्यों में कोताही न बरतें। अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि एक दो दिनों के भीतर डामरीकरण आदि के कार्य प्रारंभ कर दिये जाएंगे।

Exit mobile version