दुर्ग में शिक्षा-स्वास्थ पर विधायक वोरा का फोकस; दुर्ग में जेनरिक दवा दुकान के साथ-साथ आत्मानंद स्कूल की संख्या बढ़ाने वोरा करेंगे भूपेश सरकार से मांग…

भिलाई। छत्तीसगढ़ शासन के नए विकास मॉडल में शिक्षा एवं स्वास्थ्य को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। इन योजनाओं में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने दुर्ग शहरी क्षेत्र में दो अतिरिक्त सस्ती दवा दुकान एवं शहीद भगत सिंह स्कूल व बोरसी स्कूल को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रूप में उन्नयन करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के लिए गरीबों को राशन कार्ड के माध्यम से बीपीएल परिवारों को 5 लाख एवं एपीएल परिवारों को 50 हजार तक की स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किए जाने के साथ ही डॉ खूबचंद बघेल विशेष स्वास्थ्य सहायता एवं मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजनाएं भी प्रदेश की जनता को महंगाई के इस दौर में बड़ी राहत दे रही हैं। सामान्य वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को अच्छी अंग्रेजी शिक्षा मुफ्त में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश के लिए मारामारी की स्थिति है।

स्कूलों को मिल रहे प्रतिसाद एवं बच्चो व पालकों के उत्साह को देखते हुए आबादी के अनुरूप आत्मानंद स्कूलों की संख्या बढ़ाने एवं सीटें बढ़ाने मुख्यमंत्री से चर्चा की जाएगी। साथ ही वर्तमान में एक मात्र संचालित धन्वंतरि दवा दुकान भी गौरव पथ एवं पटरी पार क्षेत्र में स्थापित करने की जनभावनाओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा।

उन्होंने विकास कार्यों के लिए भी निगम आयुक्त से चर्चा कर डामरीकरण हेतु स्वीकृत 3 करोड़ के कार्यों की प्रगति पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए कहा कि वर्षा ऋतु आने के पूर्व शहर के आंतरिक सड़कों का डामरीकरण एवं गौरवपथ व मुक्तिधाम पहुंच मार्ग निर्माण पूरा करने का प्रयास किया जाए।

Exit mobile version