भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर दिए गए बयान पर राजनीती गर्म हो गया है। नगर पालिका निगम भिलाई के पार्षद एवं एमआईसी मेंबर, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री लालचंद वर्मा ने कहा कि वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन जी जानते है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी बड़े नेता है, इसलिए अखबारों में बने रहने के लिए, सुर्खियां बटोरने के लिए भूपेश बघेल जी के भाषण पर टिप्पणी करने में लगे है। विधायक रिकेश सेन जी आज एसपी साहब के प्रति बहुत हमदर्दी जता रहे हो। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि एसपी साहब के प्रति आपकी हमदर्दी उस समय कहां थी, जिस समय एसपी साहब को आपके ही द्वारा बनाया गया विधायक प्रतिनिधि धमका रहा था। कहीं ऐसा तो नहीं कि ऐसे जनप्रतिनिधि को एसपी साहब से बचा रहे हो, कि एसपी साहब कार्रवाई न करें। आप तो मीडिया कर्मियों से भी नाराज हो जाते हो, मीडिया कर्मचारी जब एसपी साहब से शिकायत किए तब आप शांत हुए।

उन्होंने आगे कहा कि, विधायक रिकेश सेन जी सुपेला राजेंद्र प्रसाद चौक, गदा चौक स्थित देशी और विदेशी शराब दुकान को हटवाते तो अखबारों में ऐसे ही जगह मिल जाती, क्योंकि आपने चुनाव के समय घोषणा किया था, कि चुनाव जीतने के 10 दिन में शराब दुकान को हटवा दुंगा। मगर 8 महीना बीत जाने के बाद भी शराब दुकान को नहीं हटवा पाया। घोसणा वीर विधायक रिकेश सेन जी विधायक बने 8 महीना हो गया है मगर आज तक वैशाली नगर में विकास कार्य के लिए ₹8 तक नहीं ला पाए हो,और घोषणा करोडो रुपए का कर चुके हो ,वो तो छोड़ो वैशाली नगर की सड़को की गड्ढा तक को नहीं भर पाए हो।
उन्होंने आगे कहा कि, शहर में जगह-जगह जुआ सट्टा धड़ल्ले से चल रहा है, जगह-जगह अवैध शराब अवैध कबाड़ी दुकान हैं, नशीली दवाइयां एवं गांजा बेचा जा रहा है। शहर में गली-गली में ओए सेंटर स्पा सेन्टर खुल रहा है,कई जगह अनैतिक कार्य भी हो रहे है।और आप कहते कि शहर में पूरी तरह अवैध कारोबार बंद है। आप मेरे साथ चलिए मैं आपको दिखाता हु कहां-कहां कारोबार चल रहा है।इसका मतलब तो यह हुआ की अवैध कारोबार करने वालों का आप मनोबल बढ़ा रहे हैं। और अवैध कारोबार करने वाले का मनोबल बढ़ाने से आपको क्या फायदा होगा।छत्तीसगढ़ में जब से बीजेपी की सरकार बनी है, जगह-जगह गोली चलना ,लूट, हत्या बलात्कार,छिंतई जैसे वारदात आम बात हो गई है ।कानून व्यवस्था तो कहीं पर दिखता ही नहीं। कानून व्यवस्था को ठीक करवाइए विधायक जी।