CG – विधायक के PSO ने खुद को मारी गोली… मौके पर ही चले गई जान… SSP विजय अग्रवाल पहुंचे घटनास्थल पर

CG

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के भाटापारा से बड़ी खबर सामने आ रही है। स्थानीय विधायक इंद्र साव के निजी सुरक्षा अधिकारी डिगेश्वर गागड़ा ने आज खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मृतक जवान ने एके-47 से गोली मारी है। घटना की सूचना के बाद मौके पर एसएसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे है।

घटना भाटापारा शहर की है। मृतक पीएसओ डिगेश्वर गागड़ा पिछले एक वर्ष से भाटापारा विधायक इंद्र साव की सुरक्षा में तैनात था। आज दोपहर वो ड्यूटी के बाद अपने किराए के कमरे में ही था। इस दौरान मकान की छत पर गया और खुद को गोली मार लिया। घटना की सूचना के बाद जिला एसएसपी विजय अग्रवाल समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि पीएसओ का परिवारिक विवाद चल रहा था। इसी वजह से कुछ समय से वो परेशान था। फिलहाल भाटापारा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version