नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव का मतगणना 4 जून को समाप्त हो चुका है। इसी के साथ देश में लागू आदर्श आचार संहिता भी खत्म हो चुकी है। मतगणना समाप्त होने के 48 घंटे बाद यानि 6 जून गुरुवार को आदर्श चुनाव आचार संहिता समाप्त हो गया है। इसके बाद ढ़ाई माह से आचार संहिता के कारण सरकारी स्तर पर रुके काम भी शुरु हो जाएंगें। सड़क, पुल-पुलिया निर्माण का कार्य आगे बढ़ेगा।
