दुर्ग SP ने मोहन नगर महिला TI नवी मोनिका पांडेय को किया लाइन अटैच… सिंगल आदेश जारी, क्या वजह बताई गई?

दुर्ग। दुर्ग SP जीतेन्द्र शुक्ला ने मंगलवार को एक सिंगल आदेश जारी करते हुए मोहन नगर थाना प्रभारी निरीक्षक नवी मोनिका पांडेय को लाइन आत्ताच कर दिया है। मोनिका पाण्डेय काफी वरिष्ठ थाना प्रभारी हैं। लंबे समय तक दुर्ग जिले में काम कर चुकी है। अचानक आए इस आदेश से पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना है।