मोर मकान मोर चिन्हारी: जिन्हें मिला आवास उन्हें तुरंत करना होगा भिलाई निगम में बकाया राशि जमा… आवास आबंटन के लिए पात्र हितग्राही 10% की राशि जमा कर आबंटन की प्रक्रिया में ले सकते हैं भाग

भिलाई नगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आवास आबंटन की प्रक्रिया तेज गति से की जा रही है। इसी कड़ी में मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत आवास आबंटन भी किया गया है। लेकिन किस्त की राशि जमा करने में हितग्राही ढिलाई बरत रहे हैं। ऐसे लोगों को जिन्हें मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत आवास प्राप्त हो गया है वह अपने बाकी बकाया किस्तों को शीघ्र ही भिलाई निगम में जमा कर दें।

इसी प्रकार मोर मकान मोर आस के तहत किराएदारी में निवासरत ऐसे व्यक्ति जिन्होंने निगम में आवेदन कर दिया है और वह पात्रता की श्रेणी में शामिल हो चुके हैं उन्हें आवास आबंटन के लिए तथा लॉटरी की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 10% की राशि निगम में शीघ्र ही जमा करनी होगी। निगम ऐसे हितग्राहियों से अपील करता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शीघ्र ही अपनी आवास से संबंधित राशि निगम में जमा करें और असुविधा से बचें। गौरतलब है कि महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास की पहल से आवास आबंटन की प्रक्रिया में अविलंब कार्यवाही की जा रही है तथा प्रतीक्षारत एवं इच्छुक पात्र लोगों को आवास प्रदाय किया जा रहा है।

अब तक आवास आबंटन की बात करें तो मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत कुल 513 आवास हितग्राहियों को आवंटित किए जा चुके हैं तथा मोर मकान मोर आस के तहत किराएदारी में निवासरत हितग्राहियों को कुल 620 आवास आवंटित किए जा चुके हैं। समय-समय पर लॉटरी निकाल कर हितग्राहियों को आवास आवंटित किया गया है।

मोर मकान मोर चिन्हारी की बात करें तो 9 फरवरी 2018 में 101 हितग्राहियों को, 28 मार्च 2018 में 42 हितग्राहियों को, 8 जनवरी 2019 में 37 हितग्राहियों को, 25 फरवरी 2020 में 16 हितग्राहियों को, 8 फरवरी 2023 में 307 हितग्राहियों को तथा 24 मई 2024 को 10 पात्र हितग्राहियों को इस प्रकार कुल 513 को लॉटरी के माध्यम से आवास आवंटित किया गया है। इसी तरह मोर मकान मोर आस के तहत किराएदारी में निवासरत लोगों को 17 मार्च 2023 में 432 हितग्राहियों को, 5 अप्रैल 2023 में 11 हितग्राहियों को तथा 24 मई 2023 में 177 पात्र हितग्राहियों को इस प्रकार कुल 620 लोगों को आवास आबंटन किया गया है। योजना के प्रभारी अधिकारी विद्याधर देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि आवास आबंटन होने के बाद आसान किस्तों में आवास की राशि जमा करनी होती है, परंतु जिन्होंने अब तक किस्तों की राशि जमा नहीं की है वह शीघ्र ही आवास की राशि निगम में जमा कर दें।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अमित शाह फेक वीडियो मामले में पुलिस की बड़ी...

अमित शाह के फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने इसी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अरुण...

सेक्टर -7 से गुजरी विजय बघेल की आशीर्वाद यात्रा:...

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता जी के नेतृत्व में बीएसपी वर्कर्स यूनियन एवं सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति सेक्टर 7 सड़क 15 एवं...

चरणदास महंत के बयान पर डिप्टी CM विजय शर्मा...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि डॉ. चरणदास महंत ही नहीं समूची कांग्रेस को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न केवल संविधान...

कल पूर्व CM भूपेश बघेल का दुर्ग दौरा: भिलाई,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। वहीं अब तीसरे चरण के चुनाव होने वाला है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री...

ट्रेंडिंग