दुर्ग। दुर्ग में महिला दिवस मनाने टीम फिजियो हारमोनिया द्वारा एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ की 100 से ज्यादा महिला फिजियोथेरेपिस्ट शामिल हुईं। यह कार्यक्रम शनिवार को दुर्ग के एक निजी रेस्टोरेंट में संपन्न हुआ और इसे छत्तीसगढ़ में अपनी तरह का पहला आयोजन माना जा रहा है। जिसका पूरा श्रेय फिजियो हारमोनिया को जाता है।

फिजियो हारमोनिय के इस भव्य कार्यक्रम के आयोजक सदस्यों डॉक्टर शिप्रा पाटनकर, डाक्टर कुमकुम डे, डॉक्टर श्वेता देशलहरा, डॉक्टर नेहा बत्रा, डॉक्टर दीपिका पटेल और डॉक्टर रोमा माखीजा के अथक परिश्रम के परिणामस्वरूम यह गरिमापूर्ण उत्सव सम्भव हो पाया । इस आयोजन की खास बात यह रही कि इसमें 1993 से 2020 तक के बैच की महिला फिजियोथेरेपिस्ट एक साथ जुड़ीं
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. क्षिप्रा पाटणकर के स्वागत भाषण से हुई ।
कार्यक्रम में परिचय सत्र के बाद गायन, नृत्य और स्टैंड-अप कॉमेडी जैसी शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को आरंभ से अंत तक बांधे रखा। महिला-दिवस के मद्देनज़र चिकित्सीय क्षेत्र में महिला फिजियोथेरेपिस्ट के योगदान पर महत्त्वपूर्ण चर्चा की गई। कार्यक्रम में IAPWC की प्रदेश प्रभारी डॉ. गरिमा तिवारी अपनी टीम के साथ उपस्थित रही और IAP के योगदान पर चर्चा की।
इसके अलावा, मनोरंजक खेलों और मंच संचालन की जिम्मेदारी डॉ. कुमकुम डे और डॉ. श्वेता देशलहरा ने बखूबी निभाई। वहीं, डॉ. दीपिका और डॉ. रोमा ने प्रदेशभर से आईं महिला फिजियोथेरेपिस्ट का स्वागत किया। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम का समापन डॉ. नेहा बत्रा के धन्यवाद ज्ञापन और संगीत पर थिरकते कदमों के साथ हुआ। अगले साल फिर मिलने के वादे के साथ इस सतरंगी आयोजन का समापन हुआ। फिजियो हारमोनिय की रजिस्ट्रेशन टीम में डॉक्टर स्वाति जैन और डॉक्टर दुर्गेश शर्मा की सार्थक भूमिका उल्लेखनीय रही।