Bhilai Times

रफ्तार 2.0 में शामिल हुए दुर्ग-भिलाई के 150 से अधिक व्यापारी… BNI बेंचमार्क ने किया आयोजन

रफ्तार 2.0 में शामिल हुए दुर्ग-भिलाई के 150 से अधिक व्यापारी… BNI बेंचमार्क ने किया आयोजन

दुर्ग-भिलाई। भिलाई दुर्ग की अग्रणी रेफेरल मार्केटिंग संस्था बी एन आई बेंचमार्क चैप्टर द्वारा आयोजित बिज़नेस मीट रफ्तार 2.0 में शहर के 150 से अधिक दिग्गज व्यापारी जुटे। बी एन आई नागपुर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और भावेश टहलरमानी इस मीटिंग के स्पीकर थे। उनके उद्बोधन से लोगो ने जाना कैसे भारत के 100 से भी ज्यादा शहर में व्यापारी सिर्फ बी एन आई से जुड़के अपने व्यापार का विस्तार कर सकते है। इस मेगा बिज़नेस मीट बेंचमार्क के मेंबर मशीहूर रब के नए प्रोडक्ट सियारा इलेक्ट्रिक व्हीकल का लॉन्च भी किया गया। अपने मेंबर्स और भिलाई-दुर्ग के व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बी एन आई बेंचमार्क ऐसे आयोजन लगातार करते रहती है।


Related Articles