- प्राइवेट के छात्रों से ज्यादा फीस वसूलने की बात भी उठाई
दुर्ग। साइंस कॉलेज दुर्ग में बीएससी-बीकॉम प्रथम सेमेस्टर का परिणाम घोषित हुआ जिसमे 60% से अधिक विद्यार्थी अनुत्तीर्ण/पूरक हुए। इसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) ने ज्ञापन सौंपा है। दुर्ग विभाग संयोजक पलाश घोष ने कहा कि विगत दिनों पूर्व साइंस कॉलेज में बीएससी/बीकॉम प्रथम सेमेस्टर का परिणाम घोषित हुआ जिसमे 60% से अधिक विद्यार्थी अनुत्तीर्ण/पूरक हुए। परीक्षा परिणाम में ध्यान दिया जाए तो अधिकांश विद्यार्थी एक ही विषय में पूरक आए है और वही अन्य विषयो के परिणामों को देख कर ऐसा प्रतीत होता है की विद्यार्थियों को जानबूझकर कम अंक देने से वो अनुत्तीर्ण हुए है। एकाएक महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम निराशाजनक आना एवं ऐसे 2-3 विषयों में अनुत्तीर्ण हो जाना संभव नही है, अतः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मांग यह मांग कि हैं की महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओ का पुनः मूल्यांकन निःशुल्क हो एवं इस निराशाजनक परीक्षा परिणाम के विषय में उच्च स्तरीय जांच हो।
वही दूसरी ओर जिला संयोजक प्रवीण यादव ने बताया कि महाविद्यालय में प्राइवेट और पूरक के विद्यार्थियों से 330 रु शुल्क लिया जा रहा है जिसकी कोई भी रसीद छात्रों को नहीं दी जा रही है अतः इस हेतु सभी छात्रों को शुल्क की रसीद दी जाए एवं शुल्क के संबंध में उचित जानकारी भी छात्रों को बताई जाए की किस मद के अंतर्गत यह शुल्क लिया जा रहा।
साइंस कॉलेज इकाई अध्यक्ष निकेश कुर्रे ने बताया कि कई विद्यार्थी ऐसे भी है जिन्होंने प्रैक्टिकल परीक्षा दी है और उन्हें परिणाम में अनुपस्थित दर्शाया गया है, यह महाविद्यालय प्रशासन के छात्र विरोधी रवैये को दर्शाता है। निकेश ने बताया कि विद्यार्थी परिषद उपरोक्त दोनो मांगो को लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए छात्रहित में निर्णय लेने की मांग की गई है, मांग न पूरी होने की दशा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन एवं प्राचार्य की होगी। ज्ञापन में नगर सहमंत्री गजानंद, लोकेश, यमन,गौरव सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।