CG – मां-बेटी की मौत: रात में सोते समय जहरीले सांप ने काटा, दो लोगों की चली गई जान, गांव में शोक का लहर

CG – मां-बेटी की मौत

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सांप के काटने से मां-बेटी की मौत हो गई। एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उन्हें महासमुंद रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही मां की मौत हो गई और बेटी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के भसेरा ग्राम की है।

ग्रामीण कृष्णा साहू ने बताया कि पत्नी लता साहू और चारों बच्चे तीन लड़की और लड़के के साथ अलग-अलग चारपाई में सो रहे थे। देर रात उसकी पत्नी और बड़ी लड़की ईस्वर्या साहू को जहरीले सांप ने काट दिया। घटना की जानकारी होते ही दोनों को सुबह फिंगेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

हालत गंभीर होता देख प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों महासमुंद रेफर किया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही मां लता साहू ने दम तोड़ दिया, वहीं अस्पताल पहुंचने के बाद इलाज के दौरान ईस्वर्या साहू (13) ने अंतिम सांस ली।

9वीं की छात्रा की मौत की खबर लगते ही स्कूल में शोक का माहौल हो गया। घटना के बाद तीनों बच्चों वंदना साहू (8), खुशी साहू (5) और भुनेश्वर (3) की भी मेडिकल जांच कराई गई। तीनों बच्चे अभी स्वस्थ हैं।