CG – ट्रेन से उतरकर घर जा रहे थे मां-बेटा, पर पहुंचने के पहले एक की आ गई मौत: ट्रक की चपेट में आए मां-बेटा… युवक की हो गयी मौत, महिला गंभीर… उपचार करवाकर आज ही लौटे थे विशाखापट्टनम से

ट्रेन से उतारकर घर जा रहे थे मां-बेटे, पर पहुंचने के पहले एक की आ गई मौत

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी है। शुक्रवार को मां-बेटे एक ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में बेटे की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, बस्तर के साल्हेमेटा गांव के रहने वाले दोनों मां-बेटा आज सुबह विशाखापट्टनम से उपचार करवाकर ट्रेन से लौटे थे। दोनों अपने घर जा रहे थे। इस दौरान वे ट्रक की चपेट में आए गए। इससे मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए महारानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान बेटे ने दम तोड़ दिया। वहीं मां को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है।

Exit mobile version