कुएं में मिला मां और बेटे का शव: घर में हुआ था झगड़ा, गुस्से में चार साल के बेटे साथ निकली थी महिला, अगले दिन मिली लाश

कुएं में मिला मां और बेटे का शव

भोपाल। विवाद के बाद घर से निकली महिला का रविवार को गांव के कुएं में शव मिला है। उसके साथ चार साल के बेटे की भी बॉडी मिली है, मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। दोनों शव पीएम के लिए मर्चुरी में रखवा दिए गए हैं।

टीआई नरेंद्र कुलस्ते ने बताया कि 30 वर्षीय पूजा अहिरवार वार्ड नंबर 11 लक्ष्मी नारायण नगर बैरसिया में रमेश अहिरवार के साथ रहती थी। दोनों का चार साल का बेटा विवेक अहिरवार भी रहता था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रमेश और पूजा के बीच छोटी-छोटी बातों पर विवाद होते थे।

शनिवार को रमेश से विवाद के बाद रात करीब दस बजे पूजा गुस्से में घर से निकली थी। उसके साथ बेटा विवेक भी था। दोनों को रमेश तलाशता रहा पर रात भर उनका कोई सुराग नहीं मिला। गांव के ही एक सरकारी कुएं में उनकी बॉडी तैरती मिली। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी थी।

एसडीओपी आनंद कलादांगी ने बताया कि शुरुआती जांच में मां द्वारा बेटे के साथ कुएं में छलांग लगाकर खुदकुशी की आशंका है। दोनों शव पीएम के लिए भेज दिए हैं। हत्या के एंगल पर भी जांच की जा रही है। महिला के साथ रहने वाले रमेश से भी पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version